करोना वायरस के चलते भले ही ओलिंपिक क्वालीफाई मुकाबले टल गए
करोना वायरस के चलते भले ही ओलिंपिक क्वालीफाई मुकाबले टल गए हैं, लेकिन मेरी तैयारी नहीं। मेरे लक्ष्य की तरह मेरा रुटीन अभी भी बरकरार है। अब भी सुबह जल्दी उठती हूं। नियमित व्यायाम के साथ कुश्ती का अभ्यास भी होता है। हां, फर्क जगह और पार्टनर के रूप में जरूर आया है। पहले अखाड़े में मैट पर महिला साथी ख…